नई दिल्ली, मई 21 -- Xiaomi Pad 7 Ultra: हैवी स्पेसिफिकेशन्स वाला टैबलेट तलाश रहे हैं, तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है। शाओमी कल (यानी 22 मई 2025) शाओमी 15S प्रो के साथ Xiaomi Pad 7 Ultra टैबलेट समेत कई नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने के लिए तैयार है। लेकिन ऑफिशियल लॉन्च से पहले, कंपनी ने अपने प्रीमियम टैबलेट शाओमी पैड 7 अल्ट्रा के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को टीज कर दिया है। अपकमिंग टैबलेट में क्या होगा खास, चलिए जानते हैं...शाओमी पैड 7 अल्ट्रा में दमदार डिस्प्ले कंपनी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल वीबो अकाउंट पर कई टीजर शेयर किए हैं। आज (21 मई 2025) को शाओमी पैड 7 अल्ट्रा को गीकबेंच प्लेटफॉर्म पर सेल्फ-डेवलप्ड XRing O1 चिपसेट के साथ देखा गया है। लेटेस्ट टीजर पर भी इसकी पुष्टि की गई है। लेकिन इसके अलावा, इन इमेज पोस्टर में और भी कई जा...