उरई, जनवरी 19 -- उरई। जिले में किसानों को यूरिया खाद के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कल जनपद को 3137 एमटी यूरिया की एक रैक प्राप्त होगी जिसको सीधे रैक प्वाइंट से 61 समितियों के लिए रवाना कर दिया जाएगा जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़े। जनपद में रबी की बुवाई का काम पूरा हो चुका है। हालांकि देरी से बोई गई फसलों के लिए किसानों को यूरिया खाद की जरूरत है। इसको लेकर कई समितियों से डिमांड आ रही थी इसको लेकर प्रशासन द्वारा यूरिया की एक रैक मंगाई गई है जो बुधवार को जिले में आ जाएगी। मटर की तुड़ाई के साथ ही किसानों द्वारा अभी गेहूं की बुआई की जाएगी। ऐसे में किसानों को यूरिया की लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। जो रैक आ रही है उसमें 69 हजार बोरियां यूरिया हैं जिसमें से बड़े पैमाने पर खाद 61 समितियों पर पहुंचेगी जिससे किसानों को खाद उ...