लखीमपुरखीरी, सितम्बर 7 -- सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान को लेकर पांच सदस्यीय प्रबुद्धजनों की टीम आठ व नौ सितम्बर को जिले में आ रही है। टीम आठ वर्षों की विकास यात्रा के बारे में बताते हुए राज्य के विकास को रोडमैप तैयार करेगी। दो दिन पहले मुख्यमंत्री प्रबुद्ध जनों की टीम के साथ वार्ता कर चुके हैं। छात्र, शिक्षक, व्यवसायी, उद्यमी, किसान, स्वयं सेवी संगठन, श्रमिक संगठन व आम लोगों से चर्चा व सुझाव लिए जाएंगे। टीम के साथ नोडल अधिकारी भी आ रही हैं। आठ सितम्बर को 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार, डेढ़ बजे आकांक्षा स्टोर राजापुर, दो से पांच बजे तक शैलगांव नकहा में ग्रामीणों से संवाद करेगी। नौ सितम्बर को साढ़े दस बजे वाईडी कालेज सभागार, दो बजे से कृषि महाविद्यालय गोला में संवाद और साढ़े तीन बजे से गोला कॉर...