प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- प्रयागराज। काशी तमिल संगमम् यात्रा के पर्यटकों के सात जत्थे इस बार प्रयागराज आएंगे। पहला जत्था चार दिसंबर को प्रयागराज पहुंचेगा। इसके स्वागत के लिए तैयारियों को तेज कर दिया गया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मजिस्ट्रेटों को जिम्मेदारी दी और बताया कि पहला जत्था चार दिसंबर को आएगा। इसके बाद छह, आठ, 10, 12, 14 व 16 दिसंबर को पर्यटक यहां पहुंचेंगे। डीएम ने नगर निगम को संगम क्षेत्र में साफ-सफाई, मुख्य चिकित्साधिकारी को मेडिकल टीम व एम्बुलेंस की व्यवस्था, सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मियों के साथ ही महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती भी करने के लिए कहा है। नाव आदि का प्रबंध करने के भी निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...