जमशेदपुर, जून 8 -- जमशेदपुर। एमजीएम हॉस्पिटल डिमना में कार्य प्रगति को देखने के लिए आईटीडीए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सोमवार को अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने 3 दिन पहले यह निरीक्षण किया था और कई निर्देश दिए थे ताकि अस्पताल को जल्दी शिफ्ट किया जा सके। चार दिनों में कार्य में कितनी प्रगति हुई वह देखने के लिए वह फिर से निरीक्षण करने सोमवार को पहुंचेंगे। सोमवार को कुछ विभागों को यहां शिफ्ट करने की भी बात हुई है इसके साथ ही ऑपरेशन थिएटर को तैयार करने के लिए भी निर्देश दिया गया था। सोमवार को सभी चीजों का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान प्राचार्य और अधीक्षक भी साथ होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...