बांका, जनवरी 1 -- कटोरिया। जमदाहा ओपी क्षेत्र के कल्होड़िया गांव में मंगलवार की रात शराब के नशे में धुत दर्जनों लोगों ने एक परिवार के घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट की। इस दौरान विरोध करने पर एक महिला गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गई। पीड़ित भरत यादव ने जमदाहा ओपी में दिए आवेदन में बताया है कि गांव के ही श्रीधर यादव, शिवनारायण यादव सहित 30 से अधिक लोग हथियारों से लैस होकर उनके घर में जबरन घुस आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने घर से मोबाइल फोन, वाहन, अलमारी सहित कीमती घरेलू सामान लूट लिया। घटना के दौरान आवेदक की परिजन परमिला देवी के हाथ से कुल्हाड़ी छीनने के क्रम में उन पर हमला किया गया, जिससे उनका हाथ जख्मी हो गया। हमलावरों ने महिला से पांच भर चांदी का लॉकेट भी छीन लिया तथा घर के बर्तन, धान व अन्य सामान लेकर फरार ह...