गौरीगंज, अगस्त 11 -- संग्रामपुर। संवाददाता थाना क्षेत्र के मिसरौली बड़गांव में पुराने विवाद को लेकर बीते शनिवार की रात दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष की कल्लू यादव की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने छह नामजद आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया था। जिसमें से एक आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि दो नामजद आरोपियों का पुलिस निगरानी में इलाज चल रहा है। वहीं तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। शनिवार की रात मिसरौली बड़गांव निवासी कल्लू यादव और मातादीन यादव पक्ष के बीच हुए विवाद में धारदार हथियार से हुए हमले में कल्लू यादव की मौत हो गई थी। जबकि उसकी मां कलावती और भाई लल्लू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं दूसरे पक्ष के मातादीन, अमरबहादुर व सुरेन्द्र भी घायल हुए ...