शामली, फरवरी 19 -- कस्बे में आयोजित में दंगल के आयोजन के पांचवे दिन भी कड़े मुकाबले हुए। रोमांचक मुकाबले की कुश्ती में पहलवान कल्लू कैराना तथा रोहतक हरियाणा के कृष्ण के बीच हुआ। सात मिनट की कुस्ती में कल्लू कैराना ने बाजी मारी। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। मंगलवार को कस्बे में चल रहे मेले में दंगल के पांचवे दिन दंगल देखने के लिए दूर दूर से आए लोगों ने कुश्ती के मुकाबले का भरपूर आनंद लिया। 11 सौ रूपये के इनाम की कुश्ती में पहलवान कल्लू कैराना तथा रोहतक हरियाणा के कृष्ण के बीच हुआ। सात मिनट की कुस्ती में कल्लू कैराना ने बाजी मारी। रिहान ने आदित्या महाकाल रोहतक को, दीपेंदर महाकाल रोहतक ने साबिर रामडा, रोहित ने रितेश रोहतक, अकरम भूरा ने आर्यन रोहतक को पटखनी देकर इनामी राशी अपने नाम कर ली, वहीं सचिन रामडा तथा चेतन के बीच बराबरी...