लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ। संवाददाता लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के एकता नगर कल्ली पश्चिम में बुधवार शाम ड्यूटी कर अपने घर जा रहे युवक को कार सवार दबंगों ने रोका,बातचीत करने लगे,इसी बीच एक युवक ने सिर पर धारदार हथियार से हमला कर सिर फोड़ दिया और गिर जाने पर सभी ने मिलकर लात घूंसों से जमकर मारा। बेहोश हो जाने पर छोड़कर चले गए। होश आने पर पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। सुजीत सिंह ग्राम पदमिन खेड़ा थाना मोहनलालगंज, लखनऊ का निवासी है। वह बीते बुधवार को शाम करीब 5बजे अपने आफिस से घर जा रहा था, अभी वह रेडियन्ट पब्लिक स्कूल मोड़ के पास पहुंचा था कि, वाहन नम्बर यूपी42बी एच 8307 से आए पुष्पेन्द्र सिंह एवं अज्ञात लोगो ने रोक लिया। बात-चीत करते-करते पुष्पेन्द्र सिंह एवं अन्य लोग प्रार्थी ...