रायबरेली, जून 1 -- बछरावां,संवाददाता। क्षेत्र में चल रही ग्रामीण क्रिकेट लीग नाईट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बिशुनपुर और कल्ली पश्चिम लखनऊ के बीच में खेला गया। इसमें बिशुनपुर की टीम ने टॉस जीतकर कल्ली पश्चिम को बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतारा। महज पांच ओवर के निर्धारित मैच में 47 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए बिशुनपुर की टीम 44 रन ही बना सकी और टूर्नामेंट का फाइनल खिताब कल्ली पश्चिम ने तीन रन से जीतकर अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के कप्तान शेखर को बछरावां चेयरमैन शिवेंद्र सिंह उर्फ रामजी ने ट्राफी व कमेटी की ओर से 15 हजार रूपए नगद प्रदान किया गया। उप विजेता टीम को सात हजार रूपए नगद व ट्रॉफी दी गई । मैन ऑफ द मैच अभय और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अविरल को प्रदान किया गया। टूर्नामेंट के अंपायर कुलदीप और राहुल रहे। स्कोरर अनूप पटेल व कमेंन्ट्र...