फिरोजाबाद, जून 30 -- फिरोजाबाद। मटसेना थाना क्षेत्र में शनिवार रात चोरों ने कल्ला जी महाराज देव मंदिर को निशाना बना लिया। मुख्य गेट का ताला तोड़कर दान पात्र में रखे तीन लाख रुपये की धनराशि और पूजन के लिए रखा घी चुरा ले गए। सुबह होने पर घटना के बारे में जानकारी हो सकी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी ली। आनंदीपुर करकौली में कल्ला जी महाराज देव मंदिर है। मंदिर के भगत शंकर रायका शनिवार रात पूजन और आरती करने के बाद अपने घर चले गए। देर रात चोर मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए और दान पेटी में रखी नकदी और पूजन के लिए रखा 80 किलोग्राम देशी घी चुराकर फरार हो गए। रविवार सुबह भगत मंदिर पहुंचे तो मुख्य गेट के ताले टूटे देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और दान पेटी और देशी घी गायब था। जानक...