अलीगढ़, अक्टूबर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महानगर की निगरानी अब नगर निगम सेवाभवन के बजाय लाल डिग्गी कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर होगी। सेवाभवन में संचालित कमांड एंड कट्रोल सेंटर को हैबिटेट सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। दो तीन सालों से कमांड एंड कंट्रोल सेंटर नगर निगम की बिल्डिंग में संचालित था, जिसका किराया स्मार्ट सिटी अदा करती थी। अब हैबिटेट सेंटर में 6वें व 7वें फ्लोर पर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को स्थापित किया जा रहा है और सेवाभवन से सेटअप उखड़ने लगा है। स्मार्ट सिटी बनने के बाद कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पुलिस, प्रशासन व नगर निगम के लिए बड़ा हथियार साबित हुआ। महानगर में निगरानी का बड़ा केंद्र बन गया। नगर निगम के 360 से अधिक उच्चस्तरीय मानक वाले कैमरों के अलावा हजारों की संख्या में शहर के कैमरे जुड़े हैं। ट्रैफिक सिस्टम का नियंत्रण कम...