बुलंदशहर, जनवरी 10 -- बुलंदशहर, संवाददाता। कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में बवासीर (हीमोरॉयड) के ऑपरेशन की सुविधा शुरू हो गई है। मेडिकल कॉलेज में पहली बार नई तकनीक मोडिफाइड चिवेट विधि से बवासीर पीड़ित महिला का सफल ऑपरेशन किया गया। नयागांव चांदपुर निवासी महिला पिछले दो वर्षों से बवासीर की समस्या से परेशान थी। शहर समेत कई स्थानों पर उपचार कराया, लेकिन राहत नहीं मिली। दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में महिला मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल पहुंची, जहां सर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. देवेश पाराशर ने जांच की। जांच में महिला को ग्रेड-3 हीमोरॉयड की पुष्टि हुई, जिसका एकमात्र प्रभावी उपचार सर्जरी बताया गया। इसके बाद महिला का मोडिफाइड चिवेट विधि से सफल ऑपरेशन किया गया। डॉ. देवेश पाराशर ने बताया कि ऑपरेशन के बाद महिला की हालत संतोषजनक रही...