बुलंदशहर, जुलाई 6 -- कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में शनिवार को एक पेड़ मां के नाम और ग्रीन ड्राइव वृक्षारोपण महाकुंभ के तहत पौधा रोपित किए गए। इस दौरान प्राचार्या समेत डॉक्टर और स्टाफ ने विभिन्न प्रजातियों के 670 पौधा रौपे। कार्यक्रम का शुभांरभ कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा जिंदल ने पौधारोपण कर किया। एक पेड़ मां के नाम और ग्रीन ड्राइव के तहत पौधा रौपे गए। इस अवसर पर ग्रीन ड्राइव के माध्यम से संपूर्ण कैंपस को हरा बनाने का संकल्प लिया। जिसके तहत समय-समय पर शोभाकार प्रजाति एवं अन्य छायादार वृक्ष लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में संकाय सदस्य, वरिष्ठ चिकित्सक, सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट, कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे। इस मौके पर डॉ. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीर सिंह, उपप्रधानाचार्य डॉ. रोहित कुमार वाष्र्णेय, वि...