अयोध्या, जुलाई 20 -- अयोध्या, संवाददाता। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि 21 अगस्त को अयोध्या में श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश के कई प्रमुख नेताओं के उपस्थिति रहने की संभावना है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र और पूर्व सांसद राजवीर सिंह शनिवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं से मुलाकात की और विभिन्न संभावित स्थलों का निरीक्षण किया। मौके पर पूर्व सांसद हमीरपुर गंगाचरण राजपूत, अमापुर विधायक हरिओम वर्मा, कासगंज विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, कलियान सिंह, दुष्यंत कुमार राजपूत, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय, परमानन्द मिश्र, शैलेन्द्र कोरी , कार्यालय प्रभारी बबलू मिश्र सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता ...