लातेहार, मई 15 -- बेतला,प्रतिनिधि । जिला कल्याण विभाग लातेहार द्वारा टेंडर से क्षेत्र के विभिन्न गांव में कराए जा रहे चहारदीवारी निर्माण में घोर अनियमितता बरते जाने की शिकायत मिली है। जानकारी के मुताबिक किसी भी कार्य स्थल पर योजना बोर्ड नहीं लगाया गया है और न ही कार्य-विवरण का उल्लेख है। नतीजतन संबंधित ठेकेदार मनमाने ढंग से निम्न गुणवत्ता के निर्माण सामग्रियों (ईंट,बालू,सीमेंट,छड़,छर्री आदि) का उपयोग कर आनन-फानन में योजना को पूर्ण दिखाकर योजना राशि डकारने की फिराक में लगे हैं। नमूने के तौर पर केचकी पंचायत के ग्राम सरईडीह स्थित बखोरीडेरा टोला मिडिल स्कूल के कराए जा रहे चहारदीवारी निर्माण को कोई भी ईमानदार अधिकारी कभी भी देख सकते हैं। जहां पर चिमनी की जगह निम्न कोटि के बंगला भट्ठे का ईंट और सरकारी मानक के विपरित 12 की जगह 10-08 एमएम का छड़ ...