कोडरमा, नवम्बर 29 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के हजारों छात्र सरकार द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति से अभी भी वंचित हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 के आठ महीने बीत जाने के बाद भी ओबीसी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का आवंटन नहीं मिल पाया है। इसके कारण 11वीं कक्षा से उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले दस हजार से अधिक ओबीसी छात्र अब तक छात्रवृत्ति की राशि के इंतजार में हैं। कल्याण विभाग के अनुसार, जिले के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति राशि का डिमांड सरकार को भेजा गया है। जिले में एसटी, एससी, अल्पसंख्यक व ओबीसी छात्रों के लिए सरकार द्वारा छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है, लेकिन आवंटन न मिलने से अधिकांश छात्र प्रभावित हो रहे हैं। इधर प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत वर्ग 1 से 8 तक के करीब 37 हजार छात्रों का आवंटन जिला को मि...