देवघर, मई 18 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। पालोजोरी प्रखंड में कल्याण विभाग की तरफ से करोड़ों की लागत से तीन छात्रावास का निर्माण हुआ है, लेकिन तीनों छात्रावास इन दिनों सरकारी राशि के दुरुपयोग का नमूनामात्र बन कर रह गया है। इन छात्रावासों के निर्माण में करोड़ों राशि खर्च तो किए गए लेकिन उसका नतीजा सिफर है। जिन उद्देश्यों के साथ इन छात्रावासों का निर्माण हुआ है, उसकी पूर्ति आज तक नहीं हुई है। इन 3 में से 2 छात्रावास तो ऐसे हैं जिनमें निर्माण के बाद से ही कभी छात्र नहीं रहें गई। वर्तमान स्थिति यह है कि इन दिनों तीनों छात्रावासों में से किसी भी छात्रावास में एक भी छात्र नहीं रहते हैं। पालोजोरी अनारकली स्कूल का छात्रावास जर्जर : पालोजोरी के श्रीमती अनारकली प्लस टू हाई स्कूल में कई वर्ष पूर्व बना छात्रावास इन दिनों जर्जर हो गया है। निर्माण के कुछ माह...