रांची, जनवरी 28 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के 59 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों सहित सभी आवासीय विद्यालयों में छठी से आठवीं में नामांकन के लिए पांच फरवरी से 28 फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। नौ मार्च को इसकी प्रवेश परीक्षा होगी। दाखिला प्रक्रिया 20 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी। एक मई से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने मंगलवार को कल्याण विभाग का शिक्षा कैलेंडर जारी किया। मोरहाबादी स्थित कल्याण कॉम्प्लेक्स में आयोजित बैठक में उन्होंने आदिवासी कल्याण आयुक्त को निर्देश दिया कि एक मई 2025 से राज्य में कुल 59 एकलव्य मॉडल विद्यालयों में वर्ग 6 से 8 तक के जनजातीय बच्चों का नामांकन कार्य पूर्ण करते हुए पठन-पाठन का कार्य सुनिश्चित करें। कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि पूर्व...