गोरखपुर, मई 25 -- कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज में कल्याण मंडप के बाउण्ड्रीवाल व रास्ता बनाने में अवरोध को लेकर तहसील व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने शनिवार को सीमांकन किया। इसके परिणामस्वरूप विभाग ने शनिवार को बाउन्ड्रीवाल व रास्ता बनाने की कार्रवाई शुरू की। नगर पंचायत चौमुखा के वार्ड नंबर 5 आजाद नगर मल्लहपुरवा में 3.25 लाख रुपये की लागत से कल्याण मंडप बनकर तैयार है। एक तरफ से बाउण्ड्रीवाल व रास्ता कई माह से नहीं बन पा रहा था। गांव के राधे आदि सरकारी भूमि पर काबिज थे। वे लोग बाउण्ड्रीवाल व रास्ता नहीं बनने दे रहे थे। राजस्व टीम ने कई बार पैमाइश कर सीमांकन पत्थर गड़वाया, लेकिन वे लोग पत्थर उखाड़ कर फेंक दे रहे थे। कार्यदाई संस्था सीएनडीएस ने डीएम व एसडीएम से अवरोध दूर कराने की गुहार लगाई थी। जिस पर शनिवा...