गुमला, मई 7 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा का गुमला जिले के डुमरी प्रखंड दौरा आदिवासियों के धार्मिक स्थल सिरा सीता सी नाला क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर हुआ। मंत्री ने संबंधित स्थल का निरीक्षण कर स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और परियोजना की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। मंत्री लिंडा ने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर प्रस्तावित योजनाओं के लिए आवश्यक भूमि व सहयोग को लेकर विचार-विमर्श किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी ग्रामीण की सहमति के बिना कोई कार्य नहीं होगा। ग्रामीणों ने भी परियोजना में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।मंत्री ने विश्वास जताया कि यह परियोजना क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को मजबूती देगी। मौके पर चैनपुर की एसडीओ पूर्णिमा कुमारी, बीडीओ उमेश कुमार स्वानसी, सीओ रामप्र...