लखनऊ, अक्टूबर 28 -- फैजुल्लागंज में कल्याण मंडप निर्माण में घपला उजागर्र तीन इंजीनियरों को नोटिस देकर जवाब मांगा लखनऊ। एलडीए में निर्माण कार्यों की मनमानी एक बार फिर सामने आई है। फैजुल्लागंज के दाऊदनगर स्थित कल्याण मंडप के निर्माण कार्य में भारी अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। अपर सचिव स्तर की जांच में पाया गया कि इंजीनियरों ने कार्य को अनुबंध के अनुसार पूरा नहीं किया, बल्कि समय सीमा समाप्त होने के बाद भी निर्माण अधूरा छोड़ा गया। इस पर एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने तीन इंजीनियरों सहायक अभियंता गौरव सिंह, अवर अभियंता संजय जैन तथा जाकिर अली को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। जांच में खुला गड़बड़ी का मामला दाऊदनगर (फैजुल्लागंज) की खसरा संख्या 55 पर प्रस्तावित कल्याण मंडप का निर्माण 10 मई 2025 तक पूरा होना था। लेकिन अपर सचिव (टी...