सिद्धार्थ, अगस्त 25 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। नगर पंचायत कपिलवस्तु क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में नगर पंचायत प्रशासन ने आधुनिक सुविधाओं से युक्त कल्याण मंडपम मंगलम का निर्माण कराया है। यह आयोजन स्थल विवाह समारोह, पारिवारिक आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामाजिक अवसरों के लिए अब क्षेत्र का सबसे बेहतर विकल्प बनकर उभरेगा। नवसृजित नगर पंचायत कपिलवस्तु में एक ऐसे सुव्यवस्थित स्थल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जहां लोग अपने पारिवारिक और सामाजिक आयोजनों को सुलभता एवं गरिमा के साथ संपन्न कर सकें। इसी दिशा में कल्याण मंडपम मंगलम का भवन तैयार किया गया है। कल्याण मंडपम में विशाल और सुसज्जित सभागार, पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय, पक्के फर्श वाला आंगन और सुरक्षित विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। साथ ही, परिसर ...