बिहारशरीफ, अगस्त 6 -- k कल्याण बिगहा व बराह खंधा जलमग्न, 2 हजार एकड़ में लगी फसल डूबी सात से अधिक गांवों के किसानों को जलभराव से लाखों का नुकसान प्रशासन से नहीं मिली मदद तो खुद मोटर लगा निकाल रहे हैं पानी फोटो हरनौत पानी : हरनौत के कल्याण बिगहा खंधे में फैला पानी। हरनौत, एक संवाददाता। लगातार हो रही बारिश के बाद कल्याण बिगहा के दो और बराह के एक खंधा पूरी तरह से जलमग्न हो गया हैं। खेतों में लबालब पानी भर जाने से धान की फसल डूब गयी है। प्रशासन से कोई मदद न मिलने के बाद गांव के किसानों ने अलग-अलग खंधों में करीब दो दर्जन मोटर लगाकर पानी निकालने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि, फसल को बर्बाद होने से बचाया जा सके। कल्याण बिगहा के अवधेश सिंह, कुणाल सिंह, रजनीश कुमार, गौतम कुमार व अन्य कहते हैं कि पिछले कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश के कारण बराहिल टाल...