बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- कल्याण बिगहा में जुटेंगे 500 निशानेबाज, निशाने पर होगा स्टेट चैंपियनशिप का खिताब दो दिवसीय 35वीं बिहार राज्य शूटिंग चैंपियनशिप का एक अगस्त को होगा आगाज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का मिलेगा मौका हरनौत, निज संवाददाता। बिहार के कोने-कोने से आए करीब 500 निशानेबाजों का महाकुंभ एक अगस्त से कल्याण बिगहा में सजने जा रहा है। बिहार स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय 35वीं बिहार राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में युवा निशानेबाज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए निशाना साधेंगे। कल्याण बिगहा स्थित आउटडोर शूटिंग रेंज में होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन एक अगस्त को होगा। इसमें जिलाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भरत सोनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर ख...