आरा, नवम्बर 14 -- बिहिया। निज संवाददाता नगर स्थित सूचना केन्द्र में बनाये गये प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के कक्ष में शुक्रवार की सुबह आग लगने से कार्यालय में रखे गये कुर्सी-टेबल समेत अन्य महत्वपूर्ण कागजात आग की भेंट चढ़ गये। इसे लेकर अफरातफरी मची रही। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। कल्याण पदाधिकारी के कक्ष से शुक्रवार की सुबह लगभग 9:30 बजे धुआं निकलता देखकर आसपास के लोग वहां जुट गये। घटनास्थल के समीप ही स्थित थाना कार्यालय में मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी और कार्यालय के दरवाजा को तोड़कर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि इतने ही समय में कार्यालय में रखे हुए फर्नीचर समेत कागजात जलकर नष्ट हो गये। जल्द ही अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बगल के ही कमरे में रखे राजस्व विभाग के महत्वपूर्ण दस्त...