नई दिल्ली, अगस्त 7 -- ज्वैलरी कंपनी कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड का मुनाफा पहली तिमाही में 48.6 पर्सेंट बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कल्याण ज्वैलर्स को 264 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में ज्वैलरी कंपनी को 177.7 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कल्याण ज्वैलर्स के शेयर गुरुवार को BSE में उछाल के साथ 590.75 रुपये पर बंद हुए हैं। कल्याण ज्वैलर्स के शेयर पिछले 3 साल में 730 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 794.60 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 399.20 रुपये है। 7268 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा कंपनी का रेवेन्यूकल्याण ज्वैलर्स का रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 31.5 पर्सेंट बढ़ा है। पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 7268.4 करोड़ रुपये ...