भभुआ, जनवरी 30 -- कुछ खिड़कियों के टूट गए हैं शीशे, बाढ़ में चहारदीवारी ध्वस्त हुई तो दुबारा बनी नहीं, कई सीसीटीवी, स्टार्टर व बल्ब हो गए हैं खराब पुस्तकालय, खेल मैदान की सुविधा नहीं, खेल सामग्री भी कई साल से नहीं मिली हॉस्टल में वाईफाई नहीं करता काम, सोलर प्लांट लगा है पर बिजली नहीं मिलती (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर की पश्चिमी सीमा पर स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास के छात्र कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। कुछ समस्याए महीनों तो कुछ सालों से बनी हुई है। लेकिन, समाधान कराने की दिशा में ठोस पहल नहीं की जा रही है। इस कारण छात्रों के समक्ष समस्याएं मुंह बाए खड़ी है। छात्रों की बातों पर गौर करें, तो उन्हें हर माह मिलनेवाला 9 किलो चावल, 6 किलो गेहूं और 1000 रुपए अनुदान समय पर नहीं मिल पाता है, जिससे छात्रों को ख...