गुमला, नवम्बर 21 -- गुमला। जिला मुख्यालय के सिलम स्थित कल्याण गुरूकुल में अंतरराष्ट्रीय ट्रेड्स ट्रेनिंग और प्लेसमेंट कार्यक्रम के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रशिक्षण शोभा दुबई, वोल्टास दुबई समेत कई प्रतिष्ठित कंपनियों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। जिला कल्याण विभाग की इस पहल का उद्देश्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित इस ट्रेनिंग से अभ्यर्थियों को विदेशों में बेहतर रोजगार अवसर प्राप्त होने की संभावना बढ़ेगी। इच्छुक उम्मीदवार कल्याण गुरूकुल से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन के पात्र होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...