रांची, जुलाई 11 -- तोरपा प्रतिनिधि। कल्याण गुरुकुल तोरपा में प्रशिक्षण पाने वाले 29 युवाओं को दुबई में नौकरी मिली है। गुरुकुल में शुक्रवार को एक समारोह का आयोजन कर सभी युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद निदेशक आईटीडीए आलोक ने हरी झंडी दिखाकर युवाओं को एयरपोर्ट के लिए रवाना किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह केवल रोजगार की शुरुआत नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है। कल्याण गुरुकुल के प्रचार किशोर चंद्र मोहंती और अन्य शिक्षक तथा कर्मचारी ने युवाओं का उत्साह बढ़ाया और उन्हें सावधानी ईमानदारी और परिश्रम से कार्य करने की सलाह दी। मौके पर प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा फाउंडेशन कल्याण विभाग झारखंड सरकार की विशेष प्रयोजन वाहिनी के रूप में कार्यरत है। जो कल्याण गुरुकुल...