औरंगाबाद, अगस्त 6 -- दाउदनगर विधि संघ के कल्याण कोष पदाधिकारियों का चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ। देर रात तक चली मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए गए, जिसमें कृष्ण कुमार सिंह को अध्यक्ष और संजय कुमार सिंह को सचिव पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में कृष्ण कुमार सिंह को 80 मत प्राप्त हुए जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी केशव कुमार को 60 मत मिले। 20 मतों के अंतर से अध्यक्ष पद पर कृष्ण कुमार सिंह ने जीत हासिल की। सचिव पद पर संजय कुमार सिंह ने 81 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की, जबकि बैजनाथ प्रसाद को 58 मत प्राप्त हुए। सदस्य पद पर निर्वाचित प्रतिनिधियों में गोपाल प्रसाद सिंह, रामाशीष सिंह, पवन कुमार, रामकुमार वर्मा, कृष्ण सिंह, राम नरेश सिंह, राम भवन प्रसाद, एस. अरशद अली, डॉ. शशि कुमार, मुजफ्फर हुसैन अंसारी और विजय सिंह का नाम ...