लखनऊ, मार्च 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता कल्याण कुम्भ का सकुशल आयोजन करवाने में लगे विभागीय कर्मचारियों का सोमवार को समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने सम्मान किया। भागीदारी भवन में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि कल्याण कुम्भ आस्था ही नहीं सेवा, समर्पण, स्वावलंबन का भी आधार बना। मंत्री ने कहा कि श्रवण कुम्भ में वरिष्ठ जनों को तकरीबन 9000 नि:शुल्क कान की मशीन दी गई। समाज कल्याण के कैम्प में संचालित ओपीडी में परीक्षण के बाद वृद्धजनों को अन्य सहायक उपकरण भी उपलब्ध करवाए गए। विभाग द्वारा 125 बेड की क्षमता के अस्थाई वृद्धाश्रम में प्रदेश भर के वृद्धाश्रमों में रहने वाले वरिष्ठजनों को लाकर महाकुम्भ में स्नान करवाया गया। आयोजन में विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...