लोहरदगा, मई 13 -- लोहरदगा, संवाददाता।कल्याण अस्पताल हेसल बसारडीह लोहरदगा में मंगलवार को मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। विकास भारती बिशनपुर द्वारा संचालित अस्पताल में कैंप में रांची के नस हड्डी एवं जोड़ रोग के विशेषज्ञ एवं सर्जन डा विजय प्रसाद , नेत्र रोग विशेषज्ञ डा एस के गुप्ता,जनरल फिजिशियन डा डीके खेस, डा पीपी सिन्हा, दंत रोग विशेषज्ञ डा अनुभवी कुमार के द्वारा चार जिलों के 63 गांव के कुल 148 रोगियों का इलाज किया गया। जिसमें नेत्र रोग के 27, हड्डी जोड़ एवं नस के 64 दंत रोग के पांच, बुखार, कमजोरी, सर्दी खांसी आदि सामान्य रोगों के 48 मरीजों का इलाज किया गया। साथ ही नि:शुल्क 11 रोगियों का एक्स-रे,दो मरीजों का इसीजी साथ ही लैब में 30 मरीजों की पैथोलाजिकल जांच की गई। कैंप के आयोजन में अस्पताल के प्रबंधक प्रणव कुमार पाठक, फार्मासिस्ट वरुण...