मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू परिसर स्थित कल्याणेश्वर महादेव की चहारदीवारी निर्माण का शिलान्यास गुरुवार को रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा, प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय और सीसीडीसी प्रो. टीके डे ने किया। इस दौरान निर्माण को लेकर भूमि पूजन भी किया गया। मौके पर विवि की तरफ से रघुवंश मणि, दीपेंद्र भारद्वाज, अमितेष आदि कर्मचारी मौजूद रहे। मंदिर को लेकर विवि में एक कमेटी का भी गठन किया गया है। कमेटी के कोषाध्यक्ष प्रो. टीके डे ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी बनाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...