मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर। करीब सात साल से कल्याणी बिजली सब डिवीजन में प्रतिनियुक्ति पर तैनात लेखापाल के खिलाफ अब तक जांच शुरू नहीं हुई है। इसे लेकर विद्युत उपभोक्ता मंच के सचिव राजेश कुमार ने फिर से गुरुवार को सीएमओ और बिजली कंपनी के सभी आलाधिकारियों को पत्र भेजा है। इसमें बताया कि 26 जून को ही जांच का आदेश मुख्यालय से दिया गया था। लेखापाल सात साल से प्रतिनियुक्ति पर कल्याणी सब डिवीजन कार्यालय में कार्यरत हैं, जबकि वह शहरी वन डिवीजन के लेखापाल हैं। मंच के सचिव ने स्थानीय अधिकारियों पर कई बड़े आरोप भी लगाए हैं। उस लेखपाल को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है। सचिव ने शिकायत कर लेखापाल की प्रतिनियुक्ति को अविलंब रद्द कर मूल जगह पर योगदान करने की मांग की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...