बोकारो, अप्रैल 30 -- भंडारीदह, प्रतिनिधि। सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एसडीओसीएम परियोजना कल्याणी में इन दिनों लोहा एवं कोयला चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर कुछ दिनों के अंतराल में चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। अगर समय रहते इन चोरों पर नकेल नहीं कसा गया तो सीसीएल की संपत्ति को दिन के उजाले में भी चोरी कर लेने में कोई भय नहीं होगा। बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा कल्याणी के वर्कशॉप से कुछ दूरी पर लगे लाखों रुपए के पानी के पाइप की चोरी कर ली गई। कल्याणी वर्कशाप सहित अन्य कई महत्वपूर्ण जगहों पर सीआईएसएफ की ड्यूटी लगती है बावजूद भी चोरी होना लापरवाही का नतीजा है। कोलियरी क्षेत्र में लोहा एवं कोयला की चोरी की वारदात आये दिन होता रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीआईएसएफ अगर चाहे तो चोरी की आतंक को कम किया जा...