रुद्रपुर, अगस्त 26 -- रुद्रपुर। कल्याणी पुल का निर्माण कार्य 80 फीसदी पूरा हो गया है। जल्द ही पुल पर पूरी तरह से आवागमन बहाल हो जाएगा। 9 अगस्त को पुल का एक छोर धंस गया था। किच्छा हाईवे स्थित कल्याणी पुल का 9 अगस्त को एक हिस्सा अचानक धंस गया था। धंसाव के कारण सड़क का हिस्सा नीचे खिसक गया और पुल के निचले हिस्से से सरिया व कंक्रीट बाहर निकलने लगे थे। स्थिति को देखते हुए एनएचएआई की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बैरिकेडिंग कर दी थी और धंसाव वाले हिस्से पर आवागमन रोक दिया था। एनएचएआई निदेशक विकास मित्तल ने बताया कि पुल पर कंक्रीट बिछाने का काम पूरा कर लिया है। शीघ्र यातायात शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...