उन्नाव, जनवरी 16 -- परियर। सदर तहसील क्षेत्र में शारदा नहर का पानी कल्याणी नदी में फिर से छोड़े जाने से शुक्रवार को पानी तेजी से बढ़ने लगा। इससे तीन गांवों की तीन सौ बीघा से अधिक फसल जलमग्न होकर बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई। लोग नाव के सहारे अपने खेतों पर जाने को मजबूर हैं। जलभराव के कारण गेहूं, सरसों, बंदगोभी, आलू की फसलों को सबसे अधिक नुकसान हो रहा है। सदर तहसील क्षेत्र के मरौंदा सुचित, मरौंदा मझवारा कटरी मरौदा मझवारा गांव के पास से निकली कल्याणी नदी में लगातार शारदा नहर से पानी छोड़े जाने से किसानों की फसल बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है। किसानों ने बताया कि आज फिर से पानी तेजी से बढ़ रहा है। मरौंदा सूचित के सुतिया तारा से परियर सफीपुर मेन रोड पर जाने वाले रास्ते पर पानी अधिक भर जाने से आवागमन बाधित हो गया है। लगातार जलस्तर बढ़ने से सड़क क...