रुद्रपुर, अगस्त 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कल्याणी नदी में नहाने उतरा एक किशोर डूबकर लापता हो गया। उसकी तलाश में एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उसका देर शाम तक कुछ पता नहीं चला। गुरुवार को फिर उसकी तलाश की जाएगी। रम्पुरा वार्ड 22 निवासी 17 वर्षीय सूरज कोहली पुत्र लेखराज बुधवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ कल्याणी नदी में नहाने गया था। वह नदी में नहाने उतरा तो तेज धारा में बह गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि किसी ने पानी में उसका हाथ भी देखा। इसके बाद शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी गई। वहीं मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने राफ्ट और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बावजूद देर शाम तक सूरज का पता नहीं चला। गुरुवार को फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सीओ प्रशांत कुमार और रम्पुरा चौकी...