रुद्रपुर, अगस्त 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। किच्छा रोड स्थित एनएच-74 पर कल्याणी नदी के ऊपर बने पुल की मरम्मत का कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने शुरू कर दिया है। पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से पर अब नई परत डालकर संरचना को दुरुस्त किया जाएगा। बीते नौ अगस्त को पुल के बाईं ओर का हिस्सा धंसने और कंक्रीट उखड़ने की सूचना सामने आने के बाद एनएचएआई ने क्षतिग्रस्त भाग को तत्काल यातायात से अलग कर दिया था। अब प्राधिकरण ने पुल की मरम्मत को प्राथमिकता देते हुए पुराने कंक्रीट को हटाकर नए सिरे से कंक्रीट डालने का कार्य शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...