उन्नाव, नवम्बर 26 -- उन्नाव। ग्रामीण इलाकों के बीच आवागमन को सुगम बनाने के लिए शासन ने कल्याणी नदी पर पुल निर्माण की मंजूरी दे दी है। लंबे समय से ग्रामीण इस पुल के निर्माण की मांग कर रहे थे।जिसपर बीते दिनों लोक निर्माण विभाग ने सर्वे कराकर शासन को रिपोर्ट भेजी थी। तेजापुर से कटरी अलीपुर वाया मढ़ापुर संपर्क मार्ग पर किमी दो पर स्थित कल्याणी नदी पर आरसीसी पुल निर्माण को शासन ने मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर कुल 4 करोड़ 95 लाख 5 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। पहली किश्त के रूप में 2 करोड़ 20 लाख रुपये जारी भी कर दिए गए हैं। नदी पर बनने वाला यह पुल आठ मीटर लंबा और पांच मीटर चौड़ा होगा, जिसकी ऊंचाई पांच मीटर रखी जाएगी। इसके साथ मुख्य पुल के दोनों ओर पहुंच मार्ग, अतिरिक्त संपर्क मार्ग और सुरक्षा दीवारों जैसे सुरक्षात्मक कार्य भी कराए जाएंगे ताकि...