प्रयागराज, जुलाई 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली जाने से नाराज एक दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर बिजलीकर्मियों से सोमवार रात मारपीट की। पुलिस पहुंची तो उनको भी धमकाया गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। प्रकरण में अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। कौशाम्बी निवासी वीरेंद्र कुमार कल्याणी देवी उपकेंद्र में कार्यरत है। उसने अतरसुइया थाने की पुलिस को तहरीर दी है कि सोमवार रात शार्ट सर्किट होने पर वह अपने साथी कर्मचारी शिवकुमार, अशोक यादव, नरेंद्र कुमार और अजय भारतीया को लेकर ट्रांसफार्मर ठीक करने गया था। काम के दौरान शट डाउन लिया गया था। उस वक्त बगल में एक कैफे संचालक पहुंचा और बिजली तत्काल चालू करने को कहा। उसे बताया गया कि अभी काम चल रहा है। इस पर वह गाली देने लगा। विरोध करने पर अशोक की आंख पर मार दिया। वीरेंद्र को ...