मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कल्याणी परिषद दुर्गा पूजा समिति का इस बार 53वां दुर्गा पूजा समारोह होगा। इस वर्ष यहां के पंडाल का मुख्य द्वार आपको बंगाल में मौजूदगी का एहसास कराएगा। मुख्य द्वार पर बंगाल की कला और लोक-संस्कृति की झलक दिखेगी। वहां की कलाकृतियां मनमोहक होगी। बंगाल के कलाकार जोरशोर से पूजा पंडाल तैयार करने में जुटे हुए हैं। 51 फीट ऊंचे मुख्य द्वार में प्रवेश के बाद पंडाल के अंदर भव्य पुष्पमहल में 15 फीट ऊंची महिषासुर का वध करती मां दुर्गा दिखाई देंगी। उनके साथ नौ फीट ऊंची माता लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश व कार्तिक जी विराजमान रहेंगे। पूजा समिति के अध्यक्ष करण कुमार शंभू व सरंक्षक विजय कुमार ने बताया कि कल्याणी चौक पंचमुखी स्थल है। यहां पर दस हजार से अधिक श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए दिन भर में आते...