अयोध्या, अगस्त 12 -- अयोध्या संवाददाता। कल्याणी कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों का प्रतिभाग कराने के लिए सोमवार को सर्किट हॉउस में आयोजित बैठक में रणनीति बनाई गई। साथ ही जिम्मेदारियों का वितरण किया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग,पर्यटन विभाग सहित कई समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से 30-31 अगस्त को प्रस्तावित कल्याणी कार्यक्रम में क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। अभिनव भारत न्यास के संयोजक अभिनव सिंह राजपूत ने बताया कि भारती पाठक को संयोजिका के साथ डॉ विवेक सिंह कालेज प्रभारी,अतर सिंह यादव भोजन,आदित्य सिंह आवास,सुनील प्रियदर्शी यातायात,अरविन्द राही नामांकन, अन्य मौजूद रहे। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...