बिजनौर, जून 30 -- आषाढ़ माह के तीसरे रविवार को लाखों की तादाद में कल्याण मल देवता के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का हौसला भारी बारिश के बाद भी कम नहीं हुआ। श्रद्धालुओं की तादाद इतनी अधिक थी कि कई बार करीब तीन किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। छोटे बड़े वाहन रेंगते नजर आए। थाना नगीना देहात क्षेत्र के ग्राम कोट कादर के प्रसिद्ध कल्याण मल देवता का एक बार वर्ष में मेला लगता है। आषाढ़ माह के प्रत्येक रविवार को श्रद्धालु कई जिलों से देवता के दर्शन करने आते हैं। अपनी श्रद्धा के अनुसार आटा दाल और दो चार पांच रुपया देवता पर अपनी मन्नत के अनुसार चढ़ाते हैं। आज भारी बारिश के बावजूद कल्याणमल देवता को दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की तादाद इतनी अधिक थी की सड़क पर छोटे-बड़े वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। छोटे बड़े वाहन रेंगते नजर आए। घंटो की मशक्कत के बाद श्...