बिहारशरीफ, जून 26 -- हरनौत, निज संवाददाता। कल्याणबिगहा में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने लोगों को दहशत में ला दिया। अवधेश सिंह व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले चोरों ने 40 टाल तार की चोरी कर ली। जबकि, मंगलवार को दो स्थानों पर से पप्पू सिंह व संतोष सिंह के मोटर चुरा लिये। जबकि, बुधवार की रात में फिर से पप्पू सिंह के मोटर की चोरी कर ली गयी। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसपी भारत सोनी ने दो दिन पहले गांव में स्थानीय लोगों की बैठक की। लोगों से चोरों पर नकेल कसने के सुझाव लिये। इसके बाद गांव के आस-पास 112 नंबर पुलिस वाहन देने के साथ ही स्थानीय थाने में कई कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की। बावजूद, चोर स्थानीय पुलिस की नाक में दम किये हुए हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि चोरों के आतंक से कृषि उपरकणों को...