बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- कल्याणबिगहा के बाद खुदागंज अस्पताल नये भवन में शिफ्ट नदिऔना में जमीन के पेच में अबतक शुरू नहीं हुआ काम तेलमर, नीरपुर और भूई में भवन निर्माण का कार्य चल रहा फोटो पशु अस्पताल : कल्याणबिगहा में बना नया पशु अस्पताल। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। पालतू मवेशियों के इलाज के लिए ग्रामीण इलाकों में बेहतर सुविधाएं बहाल की जा रही हैं। पिछले माह हरनौत के कल्याण बिगहा में बने नये भवन में पशु अस्पताल को शिफ्ट किया गया था। अब खुदागंज में भी नये भवन में पशु अस्पताल काम करने लगा है। प्रत्येक अस्पताल के निर्माण पर करीब एक करोड़ 16 लाख खर्च हुए हैं। बेहतर संसाधनों से लैस नये पशु अस्पताल भवनों में मवेशियों का इलाज कराने में पालकों को काफी राहत मिल रही है। अच्छी बात यह कि हरनौत के तेलमर, सिलाव के नीरपुर और राजगीर के भूई में भवन निर्मा...