बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- कल्याणबिगहा के अलावा ननिहाल व ससुराल में भी बनी होली दिवाली लोगों ने कहा-आगे बढ़ता रहेगा बिहार, हर बार रहेंगे नीतीशे कुमार हरनौत समेत नालंदा जिले के गांव-शहरों में बंटीं मिठाइयां, उड़ाये रंग-गुलाल फोटो : सीएम01 : कविराज राम लखन सिंह वाटिका में गुरुवार को होली-दिवाली मनाते सीएम नीतीश कुमार के रिश्तेदार व ग्रामीण। (आवश्यक) सीएम02 : कल्याणबिगहा में गुरुवार को आतीशबाजी करते युवा। सीएम 03 : सीएम नीतीश कुमार के ननिहाल कोलावां में गुरुवार को मिठाई बांटते उनके ममेरे भाई रंजीत सिंह व अन्य। (आवश्यक) सीएम04 : सीएम नीतीश कुमार की ससुराल सेवदह में गुरुवार को खुशी मनाते उनके ससुराली परिवार। (आवश्यक) हरनौत (नालंदा), आशुतोष/श्रवण लाल। देश में रिकॉर्ड बनाते हुए दसवीं बार नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण करने के साथ ही उनक...