कानपुर, नवम्बर 10 -- सीएम ग्रिड रोड बनाने के लिए कल सुबह तक शट डाउन जलकल जीएम ने की अपील, पहले से स्टोर कर लें पानी कानपुर, मुख्य संवाददाता। कल्याणपुर आवास विकास-3, महाबलीपुरम और अंबेडकरपुरम समेत 25 मोहल्लों की जलापूर्ति मंगलवार की शाम से बुधवार की सुबह तक ठप रहेगी। सीएम ग्रिड योजना के तहत बन रही रोड से संबंधित निर्माण कार्यों के लिए जलकल ने शट डाउन लिया है। जलकल के महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी ने संबंधित मोहल्लों के लोगों से अपील की है कि पहले से पीने का पानी स्टोर कर लें। बगिया क्रॉसिंग से केसा चौराहे के बीच महाराणा प्रताप स्कूल के पास सीएम ग्रिड योजना तहत बन रही सड़क के लिए 200 मिलीमीटर व्यास की पाइप लाइन का डायवर्जन किया जाना है। इस वजह से 11 नवंबर की शाम से 12 नवंबर की सुबह महाबलीपुरम, सत्यम विहार जोनल पंपिंग स्टेशन व नंदरानी नलकूप से जल...