रांची, मई 12 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के कल्याणपुर में 24 घंटे तक सड़क जाम कर कोयला ढुलाई ठप करने के मामले को लेकर पिपरवार थाना में मामला दर्ज किया गया है। इसमें 17 लोगों को नामजद व 50-60 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। ज्ञात हो कि अज्ञात कोल वाहन की चपेट में आने से बीजू तिर्की की मौत होने के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर करीब 24 घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम कर कोयला ढुलाई के कार्य को ठप रखा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...